नारायणपुर – प्रखंड के राजमार्ग 31 बीरबन्ना चौक से मधुरापुर बाजार को जोड़ने वाली 14 नंबर सड़क किनारे यदुवंशी चौक मछली हटिया तक उत्तरी पार बिहार सरकार एवं भारत सरकार की जमीन पर लंबे अरसे से अतिक्रमित कर अवैध रूप से कब्जा के कारण नारायणपुर सीओ द्वारा करीब दौ सौ अतिक्रमण कारीयों के साथ बैठक कर प्रखंड मुख्यालय में साक्ष्य का समय के साथ साथ झोपड़ी,
मकान एवं दुकान को हटाने कहा गया था और सरकारी अमीन से मापी कर चिन्हित कर 15-15 दिनों में दो बार नोटिस भेजते हुए 23 मई तक जगह खाली करने का निर्देश दिया था वावजूद अतिक्रमणकारियों द्वारा जमीन खाली नहीं करने को लेकर आए दिन जाम की समस्या के साथ किसानों के बीच नौंक झौक होता रहता है मामले को लेकर सीओ अजय कुमार सरकार ने बताया की नवगछिया एसडीएम यतेंद्र पाल की मौजूदगी में पॉच जून को अतिक्रमण के विरुद्ध बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा और अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कानुनी कार्यवाई के साथ जुर्माना के रूप में राजस्व वसूली की जाएगी.