एसएसपी ने कहा- पुलिस प्रशासन का रहेगा भरपूर सहयोग,सचिवालय सहायक व दरोगा की तैयारी पर होगा विशेष फोकस
रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड ग्राउंड में आज फिर से पुलिस पाठशाला प्रारंभ हो गया है। कोरोना के चलते यह 2 वर्षों से बंद था। आज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने सामूहिक रूप से पुलीस पाठशाला का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया। बताते चलें की यह क्लास भागलपुर के सेंडीस कंपाउंड मैदान में आज से शुरू हो गया। जिसमें भागलपुर डीआईजी विवेकानंद के अलावे कई प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ कई थाने के थानाध्यक्ष एवम भागलपुर के कई कोचिंग संस्थान के प्राचार्य ,निदेशक व शिक्षक उपस्थित थे ।
मीडिया से बात करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि इस पुलिस पाठशाला में छात्रों को सचिवालय सहायक, दरोगा आदि की पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे टिप्स भी दिए जायेंगे जिससे छात्र अपने लक्ष्य को पा सकें। एसएसपी ने कहा ज्यादा से ज्यादा सेल्फ स्टडीज पर जोर दे वही रामवान होगा। इन कक्षाओं में सभी विषयों के विशेषज्ञ क्लास लेंगे, कई पदाधिकारी भी बच्चों को गाइड करेंगे।वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सबों की अपील पर यह पुलिस पाठशाला कोरोना काल के बाद फिर से आज सैंडिस कंपाउंड मैदान में उद्घाटन के साथ शुरू की गई है।
पुलिस प्रशासन का इसमें भरपूर सहयोग छात्रों को मिलेगा। उम्मीद है बच्चे अच्छा करेंगे। वहीं जिलाधिकार सुब्रत कुमार सेन ने अपने संबोधन में कहा कि भागलपुर के युवाओं के लिए यह पुलिस पाठशाला काफी फायदेमंद साबित होगा , इसके लिए मेहनत मे 100 प्रतिशत दें, अपने क्षमता का आकलन करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करे। सरकार और प्रशासन आपके साथ हैं।