गोपालपुर – इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या छह के अप स्ट्रीम में 20-25 मीटर में हुए कटाव को रोकने हेतु हाथी पाँव का उपयोग किया जा रहा है. बताते चलें कि स्पर संख्या छह के अप स्ट्रीम में जल संसाधन विभाग द्वारा करवाया गया कटाव निरोधी कार्य 20-25 मीटर में ध्वस्त हो गया था. इसके पूर्व स्पर संख्या नौ के डाउन स्ट्रीम में भीषण कटाव हुआ था. मुख्य अभियंता ई शशिशेखर पांडे ने बताया कि फिलहाल कटाव नियंत्रण में है.
गंगा के जलस्तर में धीरे -धीरे कमी हो रही है. लगातार वर्षा होने व ट्रैक्टर चलने के कारण स्परों व तटबंध पर कीचड होने के कारण आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है. जबकि आवागमन बनाये रखने हेतु ईंट का टुकडा डालने का निर्देश दिया गया है.