


नारायणपुर- प्रखंड के मधुरापुर बाजार स्थित एसबीआई बैंक शाखा सिंहपुर मधुरापुर में गुरुवार को जेपी कॉलेज नारायणपुर में कार्यरत कॉलेज कर्मी भ्रमरपुर निवासी रविंद्र कुमार सिंह का रुपया 34 हजार पॉच सौ रूपए उचक्कौं द्वारा उड़ाए जाने का मामला प्रकाश में आया है.घटना को लेकर पीड़ीत कॉलेज कर्मी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्ट ऑफिस नारायणपुर से 34 हजार पॉच सौ रूपए निकालकर मधुरापुर बाजार स्टेट बैंक अपने पुत्र के खाता पर रुपया जमा करने के लिए झोला में रुपया एवं पासबुक लेकर पहुंचा.

बैंक प्रवेश करने के बाद जमा वाली पर्ची फॉर्म लेकर बैंक परिसर में फॉर्म भरने में लग गया.इसी बीच शातिर चोर ने ऑख में धुल झोंककर सतर्कता से उसके सामने से झोला में रखा 34 हजार 500 रूपए चुरा लिया.घटना को लेकर कॉलेज कर्मी ने शाखा प्रबंधक एवं भवानीपुर पुलिस को जानकारी दिया है.घटना में शामिल शातिर चोर उचक्का का बैंक में सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है.इधर घटना की सुचना मिलने पर भवानीपुर पुलिस जांच पड़ताल में जुट हुई थी.
