भागलपुर सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर का औंचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय अनुपस्थित मिले। मालूम हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में चिकित्सकों से लेकर के कर्मियों के अभाव होने के कारण गुरुवार को ओपीडी में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर अफरा-तफरी मच गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा भागलपुर सिविल सर्जन को .
दिया जहां पर उन्होंने गोपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर उन्होंने स्वास्थ्य प्रबंधक अनुपस्थित रहने के कारण उनसे स्पष्टीकरण पूछने व गुरुवार का वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि गोपालपुर स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के सांसद कर्मियों का व्यवहार की जानकारी है हम इसके लिए यहां पर दो सप्ताह में दो दिन के लिये एक महिला चिकित्सक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर में प्रतिनियुक्त किया जायेगा तथा लिपिक, ड्रेसर व एएनएम की कमी भी ततकाल दूर किया जायेगा।