


कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच पिछले दो-तीन दिनों से या तो विलंब चल रही है, या रद्द कर दिया गया है। ट्रेन विलंव व रद्द को लेकर बताया गया समस्तीपुर छपरा एवं गोंडा के बीच इंटरलॉकिंग हो रहा है। गुरुवार को जो लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाती है एवं डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाती है दोनों ट्रेन कई घंटे विलंब से नवगछिया पहुंचा है। अम्रपाली एक्सप्रेस जो कटिहार से अमृतसर जाती है एवं अमृतसर से कटिहार जाती है वह अगले सात जून तक रद्द है। वहीं न्यू जलपाईगुड़ी आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द था।।
