नवगछिया – मुहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर नवगछिया अनुमंडल प्रशासन स्तर से सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है. त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर नवगछिया एसडीओ इंजीनियर अखिलेश कुमार ने 23 दंडाधिकारी एवं 102 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है. एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण सभी आयोजन समिति को ताजिया जुलूस नहीं निकालने का निर्देश दिया गया. शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की गई है.
त्यौहार के दौरान भीड़ ने लगे इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि त्यौहार को लेकर विधि व्यवस्था के मद्देनजर दंड अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. दंडाधिकारियों को भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था संधारण करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान विधि व्यवस्था भंग करने वालों पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. विधि व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रशासनिक स्तर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.