- कदवा कंचनपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच आधे घंटे तक हुई गोली बारी
- पुलिस को एकदम करीब देख अपराधियों ने कर दी थी फायरिंग
नवगछिया प्रतिनिधि – कदवा ओपी थाना क्षेत्र के कंचनपुर कदवा गांव के पास पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में एक अपराधी के घायल हो जाने की सूचना है जबकि तीन अपराधियों को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की कार्रवाई में दो देशी कट्टा भी बरामद होने की बात कही जा रही है. जबकि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने घायल अपराधी को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा, जहां से बेहतर इलाज के लिये घायल को जेएलएनएमसीएच माया गंज रेफर कर दिया गया. घायल अपराधी की पहचान पूर्णियां जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के इशनकोल निवासी 30 वर्षीय गुरुदेव मंडल के रूप में की गयी है. गोली बाएं पैर में घुटने के पास लगी है.
नवगछिया एसपी ने घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि करीब आधे घंटे तक अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. अपराधियों द्वारा पांच चक्र गोली चलायी गयी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लगी है. उक्त अपराधी को इलाज में भेज दिया गया है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार और घायल अपराधियों में सभी पिछले दिनों जीरो माइल में मक्का लूट कांड मामले में वांछित अपराधी हैं. जानकारी मिली है कि इनदिनों लूट कांड में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए नवगछिया पुलिस जिले के सभी थानों की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया.
इस क्रम में देर रात ही पुलिस ने पिछले 18 दिनों में हुए लूट कांड मामले का उद्भेदन कर लिया है. अपराधियों द्वारा छिनतई किये गए मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया. इस क्रम में पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया जबकि कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. इसी दौरान शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो मोटरसाइकिल पर सवार हो कर चार अपराधी बाबा बिशु राउत सेतु के पास लूट की वारदात को अंजाम देने वाले हैं. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में तुरंत एक टीम का गठन किया गया.
कदवा, ढोलबज्जा, नवगछिया, गोपालपुर, रंगरा, परवत्ता और खरीक पुलिस के तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी मोटरसाइकिल से सादे लिबास में अपराधियों का पीछा करना शुरू किया. टीम का नेतृत्व नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार कर रहे थे. मोटरसाइकिल से पीछा करने के दौरान जब पुलिस अपराधियों के करीब आ गयी तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लग गयी. और मौके से भाग रहे सभी अपराधियों को पुलिस ने खदेड़ कर धर दबोचा.