


बिहपुर- बिहपुर प्रखंड उपप्रमुख एनामूल ने सीओ को मांग पत्र देकर बिहपुर कब्रिस्तान की घेराबंदी का मांग किया है.जिसकी प्रतिलिपि बीडीओ, एसडीओ, जिलाधिकारी , उप विकास आयुक्त ,सांसद ,विधायक और मुख्यमंत्री को भेजा है।मांग पत्र में उन्हौंने कहा है की बिहपुर कब्रिस्तान की घेराबंदी एक दशक पहले कंटीले तार द्वारा किया था.लेकिन एक वर्ष के अंदर कब्रिस्तान की घेराबंदी नष्ट हो गई।जिस कारण कब्रिस्तान जानवरों का चारागाह बन गया है और बगलगीर कब्रिस्तान की जमीन का अतिक्रमण कर रहे है.जिस कारण अप्रिय घटना घटने की संभावना बनी रहती है.
