इस्माइलपुर बिनटोली के तटबंध पर बने स्पर पर पुनरस्थापन कार्य गुरुवार देर रात कई मीटर ध्वस्त हो जाने के कारण विभाग में हड़कंप मच गया। पिछले वर्ष भी यहां पर नदी के दबाव के कारण पत्थर का शलोप कार्य नहीं हो पा रहा था। बरसात एवं कटाव के समय में कई मीटर ध्वस्त हो गया था। जिसके बाद के लिए जल संसाधन विभाग के द्वारा यहां पर फिर से नोज बनाने का निर्णय लिया।
लेकिन कार्य नदी के सामने में छोटा पड़ गया। सभी जिओ बैग एवं पत्थर का स्लोप ध्वस्त होकर खत्म हो गया। कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि हम लोगों ने यहां पर कार्य को अपनी निगरानी में करवाया था। लेकिन नदी के दबाव एवं दलदली जमीन होने के कारण सभी एंट्रोजन कार्य नदी में लांच कर गया है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि यहां पर कार्य फिर से करना है इसके लिए मैंने सभी इंजीनियर एवं संवेदक को निर्देश दे दिए हैं यहां पर कार्य जो भी होगा उस पर विशेष निगरानी रखा जाना होगा।