नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी जीवन मौत से जूझ रहे जमुनिया के श्रीशंकर ठाकुर ठाकुर के पुत्र बृजेश ठाकुर 28 वर्ष की मौत पटना जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी.घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में विपत्ति का कोहराम मच गया. कमाओ पुत्र के गुजर जाने से परिवार को बहुत बड़ी क्षति हुई है. जमुनिया पहुंचने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
मृतक अपने पीछे माता पिता पत्नी द्रोपदी देवी,2 वर्षीय बच्ची संध्या कुमारी और दिव्यांग भाई संजीव ठाकुर अपने पीछे छोड़ दी गया है . मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. मौके पर मौजूद पंचायत समिति सदस्य रमेश शुक्ला, मुखिया उमेश यादव ने शोकाकुल मृतक के परिजनों को सहानुभूति पूर्वक सांत्वना दी और प्रशासन से परिवार का कमाऊ सदस्य गुजर जाने पर आपदा प्रबंधन के तहत सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है.
क्या था मामला
बीते 1 जून को ब्रजेश ठाकुर अपने दादा विजय ठाकुर के साथ तेलघी गांव से मजदूरी कर देर शाम वापस घर लौट रहा था .
रास्ते में नकुल आरा मील के समीप मिर्जाफरी का ऑटो चालक धामो शाह अपने ऑटो के पीछे एक खराब ऑटो को बांधकर तेज अनियंत्रित रफ्तार से पश्चिम की ओर जा रहा था. पीछे ऑटो के चपेट में आने से ऑटो का चक्का बृजेश के कमर पर चर जाने से बुरी तरह जख्मी हो गया था. तत्काल ऑटो चालक ने इलाज का भरोसा दिया था लेकिन मायागंज पहुंचने के पहले ही ऑटो चालक फरार हो गया. प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज कराने के उपरांत मायागंज में भर्ती हुआ. चिंताजनक स्थिति देखकर चिकित्सकों ने ब्रजेश को पटना रेफर रेफर कर दिया .रास्ते में बेगूसराय के समीप बीती रात मौत हो गयी.