नारायणपुर – प्रखंड के एनएच 31बीरबन्ना चौक से मधुरापुर बाजार तक 14 नंबर सड़क किनारे करीब दो किलोमीटर तक बिहार सरकार एवं भारत सरकार की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर झुग्गी झोपड़ी मकान एवं दुकान लगाकर अतिक्रमित को लेकर प्रशासनिक स्तर से आज (रविवार) अतिक्रमण हटाया जाएगा.नारायणपुर अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त के लिए नवगछिया डीसीएलआर परमानंद साह वरीय दंडाधिकारी रहेंगे.उनके साथ नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड से बीडीओ,सीडीपीओ समेत अन्य दस दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गई है.
साथ ही एंबुलेंस,दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी,जेसीबी मशीन के साथ साथ करीब तीन सौ महिला एवं पुरूष पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी.उक्त जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि अतिक्रमणकारी को पूर्व में नोटिस दिया गया था लेकिन सरकारी जमीन को खाली नहीं किया.इसलिए प्रशासनिक स्तर पर खाली करवाया जाएगा. प्रशासन की सख्ती के कारण शनिवार को कई लोग जमीन से घर को तोड़ना शुरू कर दिया था जो सरकारी जमीन पर है.घर तोड़ रहे कई लोगों ने बताया की यदि मैं घर तोड़ रहा हुं मेरा घर टूट रहा है तो प्रशासन को निष्पक्ष होकर अतिक्रमण हटाने का कार्रवाई की मॉग की है.