हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति के लोग मंदिर ,मस्जिद के बाद गिरजाघरों में कर रहे प्रार्थना
रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर से हवाई सेवा प्रारंभ कराने को लेकर कई दलों के राजनेताओं ने भागलपुर वासियों से कई वायदे किए लेकिन सारे वायदे हवा हवाई हो गई ।अब हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति के लोग भगवान भरोसे हो गए हैं ।कभी बुढ़ानाथ मंदिर में हवन करते दिख रहे हैं, तो कभी मस्जिदों में इबादत करते दिख रहे हैं। उसी बाबत आज गिरजाघर में उन लोगों ने जीसस क्राइस्ट से प्रार्थना की कि भागलपुर से जल्द से जल्द हवाई सेवा प्रारंभ हो।
हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति के अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी दलों के राजनेता फेल हो गए तब हमलोगों ने भगवान का साथ लेना शुरू किया है। हमें उम्मीद है भगवान हमारी जल्द सुनेंगे। इसी को लेकर आज गिरजा घरों में भी हम सबों ने प्रभु से प्रार्थना की है कि जल्द भागलपुर से हवाई सेवा प्रारंभ हो। इस कार्यक्रम में दर्जनों समाजसेवी, शिक्षाविद एवं शहर के प्रबुद्ध जन साथ ही साथ हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति के कार्यकर्ता मौजूद थे।