रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के द्वारा विविध जागरूकता शिविर का आयोजन जजेस कॉलोनी लालबाग तिलकामांझी मे आयोजित किया गया। इसमें जजेस कॉलोनी लालबाग के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम में सबों ने मिलकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया ।वही मीडिया से बात करते हुए एडीशनल डिस्टिक जज रोहित शंकर ने बताया कि हमें स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण को स्वच्छ रखना बहुत जरूरी है ,
ज्यादा से ज्यादा लोगों को वृक्ष लगाना चाहिए जिससे हमें शुद्ध को स्वच्छ हवा मिल सके,साथ ही साथ गंगा के पानी को भी स्वच्छ रखने में हमें जहां तक हर संभव प्रयास करनी चाहिए। जिससे हमें पीने के पानी भी स्वच्छ मिलेंगे और पेड़ पौधों से प्राकृति की शुद्ध हवाएं भी मिलेंगी। वही एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज रोहित शंकर ने अपने घरों के आसपास ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की लोगों से अपील की।