रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में आयोजित भागलपुर क्रिकेट लीग के खिताब पर बूढ़ानाथ टाइगर की टीम ने चंपानगर वारियर्स की टीम को 53 रनों से हराकर अपना कब्जा जमा लिया | बूढानाथ टाइगर के कप्तान सचिन ने लेदर बॉल 20-20 फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट के नुकसान पर कूल 181 रन बनाए | कप्तान सचिन ने ताबड़तोड़ नाबाद 62 रनों की पारी खेली जबकि अनुभव ने आकर्षक 51 रन बनाए | 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंपानगर वारियर्स की टीम 19वें ओवर में 128 रन पर सिमट गई |
चंपानगर वारियर्स की ओर से सबसे ज्यादा सूर्यवंशम ने 49 रनों का योगदान दिया | सचिन ने विपक्षी टीम के चार महत्वपूर्ण विकेट भी झटके | सचिन को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया | विजेता और उपविजेता टीम को डॉक्टर आनंद मिश्रा, कमल जैस्वाल, समाजसेवी विजय कुमार यादव, भाजपा नेता बंटी यादव, प्रदीप कुमार , शब्बीर मुखर्जी, शादीक हसन सहित आगंतुक अतिथियों के द्वारा चमचमाती ट्रॉफ़ी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया |
समाजसेवी विजय कुमार यादव के द्वारा आयोजित भागलपुर क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में विशिष्ट अतिथि के रूप में आईपीएल खिलाड़ी कनिष्क सेठ मौजूद थे, जो कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं | इस दौरान समाजसेवी विजय कुमार यादव ने युवाओं के सर्वांगीण विकास को लेकर हमेशा इस तरह का आयोजन किए जाने की बात कही | साथ ही युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील भी की | वही आईपीएल खिलाड़ी कनिष्क सेठ ने इतने अच्छे आयोजन को लेकर आयोजन समिति को बधाई देते हुए युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की |