नवगछिया – ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल नवगछिया के कनीय अभियंता विकास कुमार ने श्रीपुर डभरा टोला में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे संवेदक नवगछिया के धोबिनियां निवासी चंद्रशेखर रमण के विरूद्ध मारपीट व जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कनीय अभियंता विकास कुमार ने कहा है कि श्रीपुर श्रीपुर डभरा टोला में 54.56 लाख की लागत से 725 मीटर सड़क का निर्माण कार्य किया जाना है. प्राक्कलन के अनुसार कार्य प्रारंभ की तिथि 29 अप्रैल 2021 है जबकि कार्य समाप्ति की तिथि 28 जनवरी 2022 है. अभियंता का आरोप है कि संवेदक द्वारा बार-बार पथ का अंतिम विपत्र बनाने का दबाव दिया जा रहा था जबकि मैं और मेरे सहायक अभियंता द्वारा 3 जून को स्थल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद संवेदक को यह निर्देश दिया गया कि शेष बचे हुए कार्य को पूर्ण करने के उपरांत ही अंतिम विपत्र तैयार किया जाएगा. अभियंता विकास कुमार का आरोप है कि 4 जून को अपराहन 2:40 मिनट पर राजेंद्र कॉलोनी स्थित सड़क पर रेलवे गुमटी – कोरचक्का के पास वह सड़क का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान संवेदक चंद्रशेखर रमण पहले फोन किया और पूछा कि आप कहां हैं. अभियंता का आरोप है कि उसने जवाब दिया कि वह रेलवे गुमटी से कोरचक्का पथ का निरीक्षण कर रहा है. आरोप है कि कुछ देर बाद ही चंद्रशेखर रमण मौके पर आ गया और अपने स्कूटी से धारदार हथियार निकाल कर जानलेवा हमला किया. अभियंता का कहना है कि घटना के क्रम में वह जान बचाकर किसी तरह से घटनास्थल से भागे. नवगछिया पुलिस ने मामले में छानबीन प्रारंभ कर दिया है.