नारायणपुर में एसडीएम,एसडीपीओ,डीसीएलआर के नेतृत्व में 11मजिस्ट्रेट,पॉच जेसीबी,दो ऐंबुलेंस,दो फायर ब्रिगेड के साथ सात थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ तीन सौ महिला एवं पुरूष पुलिस बल की थी तैनाती
नारायणपुर – प्रखंड के बीरबन्ना चौक एनएच 31से मिड्ल स्कूल बलाहा तक 14 नंबर सड़क किनारे उत्तरी भाग बिहार सरकार की जमीन पर मकान,दुकान एवं झुग्गी झोपड़ी बनाए अतिक्रमणकारी के विरूद्ध पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को एसडीएम यतेन्द्र पाल एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नवगछिया डीसीएलआर परमानन्द साह के साथ सात प्रखंड के बीडीओ, सीओ एवं सीडीपीओ मजिस्ट्रेट के रूप में थे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सात थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ तीन सौ महिला एवं पुरूष जवान एवं दो फायर ब्रिगेड,दो ऐंबुलेंस की तैनाती में पॉच जेसीबी की मदद से
अतिक्रमण हटाने की शुरुआत बिरबन्ना एनएच 31 चौक से किया गया जो मिड्ल स्कूल बलहा तक चला.दौरान बीच में कहीं कहीं नोकझोंक भी हुआ लेकिन अतिक्रमण हटाने के दौरान कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई क्योंकि प्रशासन हर स्थिती से निपटने को तैयार थी.नारायणपुर अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार ने बताया की झुग्गी झोपड़ी,पक्का मकान,खपरैल मकान दुकान समेत कुल 169 अवैध निर्माण को छह घंटे की कार्यवाई में तोड़कर ध्वस्त किया गया.मौके पर एसडीएम यतेद्र पाल ने अतिक्रमणकारी से कहा कि अतिक्रमण लोगों की सुविधा के लिए हटाया जा रहा है अंचल कार्यालय में शपथ-पत्र के साथ दिए आवेदन के आलोक में.
अतिक्रमण के दौरान 14 भूमिहीन परिवार का घर नहीं तोड़ा गया.सीओ अजय कुमार सरकार ने बताया की जॉच-पड़ताल के दौरान यदि भूमिहीन पाया गया तो वैसे परिवार को भूमि उपलब्ध करवाया जाएगा.अन्यथा उसका भी घर मकान ध्वस्त किया जाएगा.मिड्ल स्कूल बलाहा के पास महादलित मुहल्ला डोमासी में प्रशासन को सख्ती करनी पड़ी क्योंकि इस जगह अतिक्रमण हटाने को लेकर विरोध कर रहे थे.एसडीपीओ,एसडीएम,सीओ, बीडीओ द्वारा समझाए जाने पर अतिक्रमण हटाया गया.
साथ ही अतिक्रमण कारी को ध्वस्त मलबा एवं समान को बिहार सरकार की जमीन से हटाने का निर्देश दिया गया अन्यथा मुआवजा के तौर पर राजस्व वसूली के साथ कानुनी कार्यवाई की चेतावनी दिए है.वहीं ग्रामीणों ने प्रशासनिक पदाधिकारी से दक्षिणी भाग बिहार सरकार जमीन समेत मधुरापुर बाजार एवं बीरबन्ना से भ्रमरपुर 14 नंबर सड़क से अतिक्रमण मुक्त करने की मॉग की है.