नवगछिया – रविवार कोभारतीय जनता युवा मोर्चा नवगछिया के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बिहपुर विधानसभा के बूथ नंबर 83 और 104 पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया .इस अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि वृक्ष है तो कल है इसलिए हर किसी को वृक्ष लगाना चाहिए वृक्ष ही एकमात्र पर्यावरण को सुरक्षित रखने का साधन है .
मंडल अध्यक्ष चद्रकांत चौधरी ने कहा कि यह बेहद ही महत्वपूर्ण है कि आने वाले भविष्य को बेह्तर बनाने के लिए वृक्षारोपण करें अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो आने वाला समय बेहद ही खतरनाक होने वाली है जिस प्रकार से पेड़ पौधे का दिनों दिन दोहन हो रहा है .जो हमारे जनजीवन को प्रभावित कर रहा है .ऐसे में हम सभी को सामुहिक पहल करते हुए वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण को संतुलित करने की जरूरत है.
किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कहा कि वृक्ष पृथ्वी का आत्मा है इसलिए इसे संरक्षित करने का उत्तरदायित्व हम लोगों पर बनता है, भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि कुरान में ब्रिक की महत्ता पूरे विश्व को नजर आया इसलिए बड़े बहुत ही आवश्यक है. इस अवसर पर बिहपुर दक्षिण शक्ति केंद्र के प्रमुख भोला कुमार आईटी सेल संयोजक कल्याण जा स्वच्छता प्रकोष्ठ संयोजक अंकित कुमार पप्पू राय जी उपस्थित थे.