


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी गुलशन शर्मा की पत्नी मिशन देवी ने गॉव के ही हमिद अली,फिरोज अली,रेबुन खातुन,जलीना बीबी,अमीना बीबी, हजरो खातुन,लवली खातुन के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है.आवेदन में आरोप लगाई है कि ऑटो से बोरा में मकई का बोरा घर जा रही थी रास्ते में गाली गलौज कर मकई के बोरा को उखाड़कर सड़क पर छिट दिया.उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की मामले में भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है.

