नवगछिया : कदवा ओपी थाना क्षेत्र के प्रतापनगर कदवा में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी अज्ञात अपराधियों ने अवकाश प्राप्त शिक्षक 85 वर्षीय आनंदी प्रसाद सिंह को गोली मार कर हत्या कर दी. आनंदी अपने दो मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर एक कमरे में सो रहे थे.अपराधियों ने उसे तीन गोलियां मारी है. जिससे मौके पर हीं आनंदी प्रसाद का मौत हो गया है. गोली बाएं आंख, गला के नीचे व पीट पर मारी गई है. परिजनों ने बताया कि- घटना की रात मृतक के पुत्र शंभू सिंह कहलगांव के चपरघट गांव शादी समारोह में बरात चले गए थे.
मृतक की पत्नी का देहांत पहले हो चुकी है. घर में अकेली मृतक की बहू (पुतोह) किरण देवी मकान के ऊपर वाले कमरे में सोई हुई थी. किरण ने बताया कि- रात में हमको एक आवाज सुनाई दी तो मुझे लगा की बगल के फोरलेन सड़क पर किसी गाड़ी की टायर फटी होगी. सुबह करीब पांच बजे उठ कर कमरा में झाड़ू लगाने गई तो देखा ससुर बैड पर सोया हुआ हैं.
जब बैड के नीचे झाड़ू लगाने लगे तब खून दिखाई दिया. उसके बाद पता चला मेरे ससुर जी का किसी ने हत्या कर दी है. हत्या की सूचना अपने पति और अन्य परिजनों को दिया. सुबह करीब छः बजे घटना की सूचना कदवा ओपी थाना की पुलिस को मिलने के बाद सदल-बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लिया.