तीन बच्चों को बेहतर ईलाज के.लिए भागलपुर. रेफर
रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर
भागलपुर सुलतानगंज के कसमाबाद गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र मे रेफरल अस्पताल द्वारा बच्चे के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।इस दौरान आर.बी.एस.के.स्वास्थ्य विभाग के डॉ.देवेंद्र प्रसाद दास ने 65 से अधिक बच्चों का जांच किये।जिसमें एक बच्चे के दिल मे छेद कि बात कहने पर उसे कंफर्मेशन के लिए भागलपुर सदर भेजा जाएगा।साथ ही दो बच्चे विंकलागत होने पर उसे भी कंफर्मेशन के लिए भागलपुर सदर अस्पताल भेजा गया।
इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार एंव डॉ.देवेंद्र प्रसाद दास ने कि आंगनबाड़ी केन्द्र मे टोटल 65 बच्चे जांच किये गए हैं।जिसमें तीन बच्चे गंभीर पाया गया हैं।पहला बच्चा रितेश कुमार को दिल मे छेद हैं।दुसरा बच्चा अंशु कुमार तीसरा बच्चा अंशु का भाई हैं।जो विंकलागत है।कम सुनाई देता हैं।उसे भी कंफर्मेशन के लिए भागलपुर सदर अस्पताल भेजा गया।वहां जांच होने पर बेहतर ईलाज के.लिए भेजा जाएगा।यह सारी सुविधा बिहार सरकार. द्वारा. निःशुल्क. दिया जाएगा।
इन सारी सुविधा. से समाजसेवी बबूल मंडल बिहार सरकार नितिश कुमार को कहा प्रत्येक पंचायत मे इस तरह कि बच्चों का.निःशुल्क ईलाज ससमय हो तो बच्चे कि जान बच सकती हैं।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के एनम ललिता कुमारी ,सेविका लूसी कुमारी, सहायिका नीतू कुमारी ,आशा ललिता कुमारी, सहित इत्यादि ग्रामीण व बच्चे मौजूद थे।