- बड़ी संख्या में पीड़ितों ने नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी को दिया आवेदन
नवगछिया – गृहस्थ फाइनेंस लिमिटेड के नाम से तेतरी जीएस धर्म कांटा के पास एक फर्जी ऑफिस बनाकर जालसाजों द्वारा हजारों लोगों से 4 से 5 करोड़ रुपये ठगी किए जाने की आशंका है. मंगलवार को बड़ी संख्या में पीड़ित लोगों ने नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर लिखित आवेदन दिया और पदाधिकारी से मामले में न्याय करने की गुहार लगाई. पीड़ित लोगों का नेतृत्व कर रहे जन जन पार्टी के नेता संजीव कुमार ने बताया कि करीब एक माह से जीएस धर्म कांटा के पास फाइनेंस कंपनी का ऑफिस अस्तित्व में था.
लोगों को इंश्योरेंस और ₹60,000 बेशर्त ऋण का सब्जबाग दिखाकर जालसाजों द्वारा ₹3110 लिये जा रहे थे. पैसे लेने के बाद लोगों को जल्द बतौर ऋण ₹60,000 भेज दिए जाने की बात जालसाजों द्वारा कही जा रही थी. पैसे देने के बाद लोग बराबर कार्यालय आकर पूछताछ भी कर रहे थे तो उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया जा रहा था. लेकिन जब पीड़ित लोग सोमवार को ऑफिस पहुंचे तो वहां पर ना तो कोई ऑफिस का करनी था और ना ही किसी भी प्रकार का फर्नीचर, यहां तक की सूचना बोर्ड भी गायब थे.
संजीव कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है कि मकान मालिक से एग्रीमेंट के आधार पर किराए पर ऑफिस के लिए मकान लिया गया था. किधर पीड़ितों ने बताया कि फर्जी कंपनी वाले जालसाज ऋण देने की बात कर रहे थे इसलिए उन लोगों को विश्वास हो गया. बात सामने आई है कि ठगी का शिकार हुए लोगों में कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, खगड़िया, इस्माइलपुर, नवगछिया, खरीक समेत अन्य क्षेत्रों के लोग भी शामिल हैं. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने पीड़ित लोगों को मामले में कानून संगत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.