रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
गायत्री की शादी 22 जून 2021 में हिंदू रीति रिवाज से सबौर रजन्दीपुर में काशीम दास के बेटे सिंघेश्वर दास से हुई है। गायत्री एसडीओ कोर्ट पहुंचकर अपनी हक की लड़ाई के लिए आवेदन देते दिखी। मीडिया से बात करते हुए गायत्री ने बताया कि हमारे पति, सास, ससुर सभी मेरे साथ दहेज नहीं देने पर गाली गलौज करते हैं और साथ ही ससुर काशीम दास 50000 रूपये मांगते हैं साथ ही साथ मेरी सास हाथ का पोला, पायल के अलावे कई गहने मुझे मायके से लाने को कहती है ।
नहीं देने पर मेरे साथ भद्दी भद्दी गाली गलौज करना और मारपीट करना शुरू कर देते हैं । 6 जून को शाम के करीब 4 बजे मेरे पति सास ससुर एवं मेरे परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर मुझे दहेज के नाम पर 50000 रूपये नहीं देने के चलते मेरे साथ मारपीट की है और साथ ही मुझे गला दबाकर मारने की कोशिश भी की है। 6 जून को मेरे पति सास ससुर मिलकर गाली गलौज कर मारपीट करना शुरू किए और अशोक दास,
आलोक दास, गीता देवी, किरण देवी सभी ने मिलकर मुझे घर में घसीटना शुरू कर दिया और गले में रस्सी से फंदा लगाकर मारकर गंगा में फेंकने की बात करने लगे। मेरे गले में फंदा लगाने से मेरा गला भी घिस गया है ।मैं किसी तरह जान बचाकर निकली और फरियाद लगाने एसडीओ कार्यालय पहुंची हूं। उम्मीद है मुझे न्याय मिले और दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।