नवगछिया – बिहार में टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी लॉन्च होने के खुशी में खरीक प्रखंड के मिरजाफरी चौपाल बुनकर समाज के लोगों ने भाजपा नेता कमरुज्जमा अंसारी की अध्यक्षता में मिठाई बांटकर उत्साह व खुशी मनाई और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का आभार व्यक्त किया. मौके पर मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग और उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के अथक प्रयास से यह पॉलिसी आज लांच हुआ और बिहार के लिए आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है.
रोशन राय संयोजक उद्योग मंच भागलपुर ने कहा कि यह देश की बेहतरीन पॉलिसी है. इस पॉलिसी के तहत बिहार में उद्योग लगाने वालों के लिए बहुत से अनुदान व प्रोस्ताहन सुविधाओं का प्रावधान किया गया है. आलोक सिंह प्रदेश प्रवक्ता भाजयुमो बिहार ने कहा यह पॉलिसी बिहार के औद्योगिक क्रांति के लिए मील का पत्थर साबित होगा पूरे बिहार में रोजगार और विकास के नए मार्ग खुलेंगे.
भागलपुर और नवगछिया के लोगों को इस पॉलिसी का भरपूर लाभ मिलेगा. भाजपा नेता कमरूज्जमां अंसारी ने कहा इस पॉलिसी से बुनकर समाज जमीनी स्तर से मजबूत और सशक्त होगा रोजगार के अवसर खुलेंगे. इस मौके पर मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष आदरणीय विनोद कुमार मंडल, भागलपुर उद्योग मंच के संयोजक रोशन राय, प्रदेश प्रवक्ता आलोक सिंह, भाजपा नेता कमरुज्जमा अंसारी, भाजपा जिला प्रवक्ता रमीज राजा, पाठो बाबू , नरेश दास जी अजय दास जी, सोहराब जी,दीपन दास, नेमत अंसारी जी कासिम अंसारी , मोकरम अंसारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.