रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर,गंगा दशहरा के मौके पर सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्नान करने श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उम्र पड़ी है सुबह से ही बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ नेपाल सहित कई पड़ोसी राज्यों से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में गंगा दशहरा के मौके पर शुद्धता और पवित्रता की डुबकी लगा रहे हैं। मान्यता है कि आज के दिन गंगा स्नान के बाद पूरे विधि विधान से मां गंगा की पूजा अर्चना करने से 10 जन्मों का पाप कट जाता है।
यही कारण है कि श्रद्धालु आम लीची मिठाई फल फूल अगरबत्ती धूप इत्यादि चीजों से मां गंगा की पूजा अर्चना कर अपने और अपने परिवार की सुख शांति और समृद्धि की कामना कर रहे हैं। मान्यता है कि जेष्ठ मास के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि को ही मां गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थी। यही कारण है कि आज के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है। आज के दिन गंगा दशहरा के रूप में भी मनाया जाता है। आज के दिन जो भी श्रद्धालु गंगा में स्नान करते हैं तो उनके कई जन्मों के पाप धुल जाते हैं और मां गंगा लोगों की हर मनोकामनाएं पूर्ण करती है।