रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने कई बिंदुओं पर बैठक कर अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अतिथि कक्ष में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पोषाहार और पोषण से संबंधित कई बिंदुओं पर वार्ता की, साथ ही साथ जन वितरण प्रणाली को सुगमता से चलाने को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राशन कार्ड से संबंधित कई बिंदुओं पर हम लोगों ने निर्णय लिया है जिसमें विभागीय स्तर पर इसकी जांच कराई जाएगी और वैसे लोगों का राशन कार्ड से नाम हटाया जाएगा जो मृत हो चुके हो,
या फिर नौकरी में हो, रिटर्न फाइल भरते हो या फिर उस लड़की की कहीं दूसरी जगह शादी हो गई हो ।वही नए राशन कार्ड बनाने पर भी वार्ता हुई। साथ ही साथ पहचान राशन कार्ड के रूप में स्मार्ट कार्ड बनाने की भी बात कही गई ।भागलपुर आए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से भी उन्होंने कई बिंदुओं पर वार्ता की और स्मार्ट राशन कार्ड बनाने पर स्वीकृति जताई है ।उन्होंने भागलपुर का डाटा बताते हुए कहा कि भागलपुर में राशन कार्ड के .
लाभुक 571440 लोग हैं और 20641 राशन कार्ड को रद्द किया गया है। जहां पीडीएस डीलर 1291 है तो उसमें 300 डीलरों की बहाली जल्द होगी ।अनुकंपा के आधार पर 19 लोगों को बहाली की जा चुकी है। आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था मिड डे मील की योजना ,पीडीएफ पर खर्च राशन और आंगनबाड़ी में राशन की खपत किस प्रकार हो रही है और लाभुकों को खाने योग्य अनाज दिया जाता है या नहीं।