भागलपुर में भी अब बड़े शहरों की तर्ज पर आईएएस की होगी तैयारी
रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,गोस्वामी आईएएस अकैडमी जो एक कंपलीट सॉल्यूशन देता है पीटी, मेंस और इंटरव्यू के लिए ।चाहे वह यूपीएससी हो, बीपीएससी हो, आईएफएस हो या फिर अन्य किसी भी प्रकार की सिविल सर्विस की परीक्षा हो। भागलपुर के द्वारा आज गोस्वामी आईएएस अकैडमी में एक प्रेसवार्ता रखी गई जिसमें एक्सपर्ट पी गोस्वामी और दानिश के द्वारा यह जानकारी दी गई की गोस्वामी आईएएस अकैडमी में 12 जून से पांच दिवसीय निशुल्क परिचर्चा की जाएगी,
परिचर्चा का विषय रहेगा- किस तरह हम सिविल सर्विस में अपने मुकाम को हासिल करें ।मीडिया से बात करते हुए एक्सपर्ट पी गोस्वामी और दानिश ने बताया कि आगामी 12 जून से होने वाले इस निशुल्क परिचर्चा में कई ऐसे विषयों पर वार्ता होगी जिससे भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों के छात्र- छात्राएं जो सिविल सर्विस में अपना परचम लहराना चाहते हैं उसके लिए कैसे बेहतर तरीके से पढ़ाई हो ,किस तरह की गतिविधि हो,
किस तरह सिलेबस पूरा किया जाए, जिससे छात्र-छात्राएं अपने मुकाम को बेहतर तरीके से हासिल कर सकें साथ ही साथ बेहतर टीम के साथ सिविल सर्विस के संबंधित जितनी भी गतिविधियां हैं उन सब की भी बातें रखी जाएंगी। उन्होंने कहा अब बड़े शहरों की तर्ज पर भागलपुर में भी आईएएस की तैयारी कराई जाएगी अब लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बाइट..