रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर, भोलानाथ पुल के ऊपर ओवर ब्रिज निर्माण के लिए सरकारी जमीन की नापी आज से शुरू हो गई है। जगदीशपुर अंचल में पदस्थ अमीन के साथ-साथ बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के इंजीनियर सतीश कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ नापी का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
उन्होंने बताया कि नापी का यह कार्य तकरीबन 1 सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा उसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। नापी का कार्य भोलानाथ पुल से शीतला स्थान दक्षिणी क्षेत्र में शुरू किया गया है, दक्षिणी क्षेत्र का नापी हो जाने के बाद फिर उत्तरी क्षेत्र की नाभि की जाएगी ।पहले सरकारी जमीन को निकाला जा रहा है उसके बाद जरूरत पड़ने पर प्राइवेट जमीन को भी इस कार्य के लिए अधिग्रहण किया जाएगा।