नवगछिया के खरीक प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बुनकर भवन में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्य की सामान्य बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रमुख शंकर प्रसाद यादव उर्फ्र दल्लु यादव और संचालन बीडीओ राजीव कुमार ने की. बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया के अलावा प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए बैठक में मौजूद सदस्यों ने बारी-बारी से बिजली, पानी (नल-जल योजना), शिक्षा, जन वितरण प्रणाली,आईसीडीएस, पीएचईडी,स्वास्थ्य नलकूप की खराबी समेत अन्य मुद्दों को पूरे जोर-शोर के साथ उठाया.
वहीं, प्रमुख ने बैठक में मौजूद बीईओ से शिक्षक स्थानांतरण समेत शिक्षा से संबंधित अन्य सवाल किये जिसपर बीईओ ने साकारात्मक आश्वासन दिया. बिजली जेई से बिजली कटौती समेत बिजली से संबंधित अन्य समस्याओं पर सवाल पूछा गया एवं व्यवस्था में शीघ्र सुधार कराने को कहा गया। जिसपर जेई ज्ञान प्रकाश ने सकारात्मक आश्वासन दिया.वहीं पंसस सैफुल अंसारी ने उर्दू प्राथमिक विद्यालय मिरजाफरी में उर्दू शिक्षक पदस्थापना की माँग की.इसके अलावा जन वितरण प्रणाली, आईसीडीएस, स्वास्थ्य समेत अन्य मुद्दों को भी पूरे जोर-शोर के साथ उठाया.
पंसस के सवालों पर संबंधित अफसरों ने साकारात्मक आश्वासन देते हुए सदन को शीघ्र समस्या का समाधान करने की बात बताई. मौके पर उप प्रमुख मजहरूल हक,सीओ निशांत कुमार, पीएचसी प्रभारी डाॅ नीरज कुमार सिंह, जीविका बीपीएम बालदेव कुमार,ग्रामीण बैंक मैनेजर अमरजीत कुमार,यूको बैंक मैनेजर माधव झा,आपूर्ति पदाधिकारी सजल वत्स, बीईओ नीतेश्वर पांडेय, मुखिया उमेश यादव, गणेश कुमार मंडल आदि मौजूद थे.