एक सप्ताह पूर्व इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या पांच एन वन का जीर्णोद्धार कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा जिओ बैग से करवाया गया था। करवाया गया कटाव निरोधी कार्य गिर कर बिखर गया।गंगा नदी में समा गया था। पुन: मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार के निर्देश पर उक्त स्पर के जीर्णोद्धार के कार्य पीछे हटकर प्रारंभ किया गया है।पोकलेन से स्पर को काटकर नोज बनाने हेतु एनसी का कार्य किया जा रहा है।
सैदपुर व आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि इस स्पर के निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया।बेस निर्माण में एनसी का कार्य पूरी तरह से नहीं किया और जिओ बैग जैसे -तैसे खडा कर दिया गया।जिस कारण मामूली जलस्तर में ही जीर्णोद्धार किया गया स्पर ताश के पत्ते का तरह बिखर गया।
मुख्य अभियंता ने किया शोकाऊज –
स्पर निर्माण में नाव से टोकरी में पत्थर देने का वीडीओ वायरल होने पर मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार ने सहायक अभियंता व कनीय अभियंताओं को शोकाऊज करते हुए उन्होंने कहा कि स्परों के जीर्णोद्धार कार्य में छोटे – छोटे पत्थरों का उपयोग करना, टोकरी से पत्थरों का उतारना काफी गंभीर मामला है।