– नवगछिया भाजपा कार्यालय में गोपालपुर विधानसभा की वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक
नवगछिया : आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा चुनावी मूड में आ गई है। शनिवार को भाजपा कार्यालय में गोपालपुर विधानसभा की वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई जबकि कार्यक्रम का संचालन विधानसभा संयोजक मुकेश राणा ने किया. मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक राजीव रंजन सिंह ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है.
आज हम गर्व से आम आवाम के बीच कह सकते हैं कि 60 साल बनाम 6 साल भारत के इतिहासिक कालखंड के लिए महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने गरीब कल्याण के लिए पिछले 6 वर्षों में 125 केंद्रीय योजनाएं चलाई है, जो भारत के अन्य राज्यो के साथ साथ बिहार के भी गरीबों को इसका लाभ मिला। 482 वर्षों से राम मंदिर के विवाद को खत्म कर भव्य राम मंदिर का सपना साकार होने को चला है. भाजपा जदयू के साथ बराबर की हिस्सेदारी को लेकर बिहार की चुनाव मैदान में उतरेगी. नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में हम अभी भी हैं और आगे भी रहेंगे.
बिहार में प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा जो भी सीट भाजपा को चुनाव लड़ने को मिलेगी वहां पर भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाएगी. प्रदेश प्रभारी रामानंद चौधरी ने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जिस तरह करोना काल में भी आम आवाम की सेवा की. चुनाव होने पर भी भाजपा कार्यकर्ता जीजान एक करके जीत दर्ज करेगी. मौके पर महिला मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी सह जिप सदस्य नंदनी सरकार, उपाध्यक्ष अजीत कुमार, जिला प्रवक्ता सत्य प्रकाश झा जिला,मीडिया प्रभारी बिजेंद्र शर्मा, सुबोध कुमार ,मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, वरुण सिंह, संजीव कुमार, जितेंद्र कुमार, मुक्तिनाथ सिंह ,विरेंदर दास ,पप्पू झा, सन्नी कुमार, मितेश रंजन।मौजूद थे.