0
(0)

नावगछिय : एक दिवसीय सम्मेलन के बाद शनिवार को नवगछिया के खगड़ा  में प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाअध्यक्ष के साथ चक्का जाम पुरी तरह बिहार में सफल बनाने को लेकर बैठक आयोजित किया गया.  बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भानू शेखर प्रसाद सिंह ने कहा कि  अगर सरकार 12 सितंबर तक दिए गए ज्ञापन की मांगे को पुरा सरकार नहीं करेगी, तो 13 सितंबर की आधी रात से पुरे बिहार में ट्रको की चक्का रूक जायेगी। यह तब तक बंद जारी रहेगा जब तक  सभी मांगों को पुरा नही हो जाए. इस बार की लड़ाई ट्रक मालिकों की सहयोग से आर पार की लड़ाई लडी जायेगी.

जिसके लिए प्रदेश के सभी जिला में जनसंपर्क अभियान चलाने एवं पुरे बिहार में चलने बाली ट्रकों पर सरकार बिरोधी नितियों के खिलाफ स्लोगण लिख कर चिपकाया जायेगा. महासचिव राजेश कुमार  ने कहा कि मोटर वाहन अधिनियम 2019 को वापस लिया जाए और पुराना मोटर अधिनियम लागू किया जाए।समेत 17 सुत्री मांगों को ट्रक मालिकों के हित में लागु करना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है. भागलपुर जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपनारायण सिंह दीपक ने कहा कि एनएच-80 की हालत जर्जर हो गई है, और उस पर अतिक्रमण जगह-जगह किया हुआ है.  जिसकी मरम्मती को लेकर हमने कई बार जिला प्रशासन से मांग की. इसके बावजूद किसी तरह का कोई कार्रवाई नहीं की गई है. सड़क जर्जर होने के कारण हमेशा एनएच पर जाम लग रहा है. भागलपुर बाईपास पर बने टोल प्लाजा पर टोल संवेदक की ओर से ओवरलोड के नाम पर मनमानी तरीके से अवैध वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा कि नो एंट्री और जाम के मद्देनजर माइनिंग चालान पर अंकित समय वैधता का विस्तार किया जाए. सरकारी दर पर निर्धारित मूल्य के अनुसार बालू लोडिंग की व्यवस्था कराई जाए.

भागलपुर एनएच-80 के किनारे अतिक्रमण को हटाया जाय जर्जर सड़क की मरम्मत की जाए. बैठक में उपाध्यक्ष सह समस्तीपुर जिलाध्यक्ष संजय कुमार , खगड़िया अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराज यादव, आरा अध्यक्ष अजय यादव, सचिव सुमन कुमार, खगड़िया उपाध्यक्ष चंदन सिंह, प्रदेश सचिव  बबलु सिंह, संगरक्षक सह बेगुसराय अध्यक्ष रामनारायण सिंह , सचिव बबलु सिंह, आदि ने भी बैठक को संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए कहा कि ट्रक मालिक को यह सरकार जानबूझकर परेशान कर रही है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: