नारायणपुर – प्रखंड कार्यालय में कक्षा छ: से आठवीं कक्षा के लिए नियोजन की प्रक्रिया में औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशन के बाद अपत्ति देने की अंतिम तिथि 29 अगस्त निर्धारित की गई थी. 29 अगस्त तक में कुल 29 आपत्तियॉ अभयर्थि द्वारा शिक्षक नियोजन का प्रखंड कार्यालय में प्राप्त हुआ है. जिसमें हिंदी विषय के लिए आठ,गणित विज्ञान विषय के लिए तेरह, अंग्रेजी के लिए एक, संस्कृत में तीन,सामाजिक विज्ञान के लिए चार आपत्ति जमा किया गया है.
सभी आपत्तियों के आधार पर जॉच कर 31 अगस्त को अंतिम फाइनल मेघा सूची कक्षा 6 से 8 तक का प्रखंड कार्यालय में चस्पा दिया जाएगा.जबकि वे बेसिक ग्रेड कक्षा एक से पॉचवीं के सामान्य एवं उर्दू अभ्यर्थी का औपबंधिक मेधा सूची एक सितंम्बर को प्रखंड कार्यालय में प्रकाशित होगा. इसके लिए 2 से 8 सितंबर तक औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशन के बाद अभ्यर्थी आपत्ति कर सकेंगे.