नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में प्राचार्य डा.रौशन लाल की अध्यक्षता में शनिवार को विधालय परिसर में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ मुख्य अतिथि जे पी कॉलेज नारायणपुर के प्राचार्य डा.राजवंश यादव के द्वारा द्विप प्रज्जवलित कर किया गया.मौके पर प्राचार्य रोशन लाल ने बताया कि अटल टिंकरिंग लैब भारत सरकार द्वारा देश की शिक्षा व्यवस्था में पैराडाइम शिफ्ट लाने के मकसद से लॉच की गई है.छात्रों के बीच नवाचार, क्रियात्मकता एवं वैज्ञानिक पहलुओं को बढ़ावा देना मुख्य मकसद है.
एडोबी,अमेजन,इंटेल,माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम जैसी दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय टेक कंपनियां मोदी सरकार की अटल इनोवेशन मिशन के तहत साझेदार हैं. इसी योजना के तहत अटल टिंकरिंग लैब की शुरूआत की गई है. यह लैब 3 डी. प्रिंटिंग,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के नए तकनीकों से छात्रों को रूबरू होने का अवसर देता है.अटल टिंकरिंग लैब बच्चों को 21 वीं शताब्दी के जरूरी स्किल्स और उनसे मुखातिब होने का मौका प्रदान करेगा. शिक्षा व्यवस्था के पहले पायदान से ही उन्हें प्रोफेशनल और पर्सनल स्कल्स को साधने का उपयुक्त मौका देता है. भारत सरकार इसे न्यू इंडिया के सपनों को पुरा करने के लिए सबसे बड़ा कदम मानती है. इस योजना के प्रारंभिक चरण में एनडीएमसी के तहत आने वाले दिल्ली के 15 स्कूलों का चयन किया गया था जिसके बाद पूरे देश भर में तीन हजार विधालय का अटल टिंकरिंग लैब के लिए चयन किया गया,जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा भी एक है.
इससे युवाओं को तकनीक के आधुनिकतम प्रारूप से जुड़ने का मौका मिलेगा. अटल टिंकरिंग लैब को स्थापित करने का सुझाव नीति आयोग ने केंद्र सरकार को दिया था. इस लैब के तहत यंग माइंडस को STEM(साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स) के जरिये प्रोफेशनल और स्किल्ड बनाया जाएगा. नीति आयोग की और से विशिष्ट अतिथि ई. अंकित कुमार ने अपने संबोधन में विस्तार से प्रकाश डाला.उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कोरोना काल के लिए सोशल डिस्टनसिंग के पालन पर कई प्रयोग करके भी दिखाए और बताया कि छात्रों की कल्पनाएं इस तरह से नए रूप में समाज को लाभ पहुचा सकते हैं.उपप्राचार्य श्री बी के चौधरी,आशुतोष दुबे,बी सी झा, आर एस राणा,प्रधान सहायक पंकज कुमार सिंह, मनीष कुमार, मुकेश सिंह सहित अन्य शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी के सकारात्मक प्रयास से कार्यक्रम सफल रहा.