5
(1)

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर।

भागलपुर सुलतानगंज के ए.के.गोपाल कॉलेज के प्रागण मे समाजिक न्याय आन्दोलन के बैनर तले बहुजन दावेदारी सम्मेलन का आयोजन किये गए।इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य नवीन यादव ने कि ।कार्यक्रम मे मंच संचालन कोर कमिटी के सदस्य रामानंद पासवान ने किये।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार व लेखक सिद्धार्थ रामु,तिलकामांझी के प्रो.बिलक्षण रविदास, डिग्री कॉलेज के प्रार्चाय उमेश प्रसाद,कोर कमिटी सदस्य गौतम प्रितम थे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा संम्बोधित करते हुए कहा कि एससी एसटी को हर क्षेत्रों मे आरक्षण नहीं मिल रहा हैं इसके एकजुट होना अति आवश्यक हैं। संविधान के अनुसार एससी एसटी को आरक्षण नहीं मिलना बडी बात हैं।आरक्षण को आज खत्म किया जा रहा हैं।इसको लेकर बहुजन दावेदारी कि एकता बरकरार रहे इसके लिए विस्तार से बताए गए।साथ ही बहुजन का चौतरफा बेदरखली व अधिकारहीनता के खिलाफ भी विस्तार से बताए हुए लोगों को सम्मेलन के माध्यम से जागरूक किये।

।कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन समाजिक न्याय आनदोलन के कार्यकर्ता शंकर विंद ने कि।इस दौरान समाजिक न्याय आनदोलन के कार्यकर्ता मो.ईजराईल, शशिर कुमार सिंह,शंभु राम,जयमल यादव,रामस्वरूप प्रसाद यिदव,संजय कुमार यादव,आलोक कुमार दास,ब्रमदेव दास ,शंकर दास,बरुण दास,श्याम पासवान, अरविंद रजक,रणवीर सिंह, जमदार दास,देवेश पोद्दार सहित इत्यादि कार्यकर्ता मौजुद थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: