बिहपुर- झंडापुर के काली कबूतरा स्थान में चल रहे राष्ट्र सेवा दल के पांच दिवसीय युवा प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार की देर शाम हो गया. समापन सत्र की अध्यक्षता राष्ट्र सेवा दल बिहार के प्रांतीय कार्याध्यक्ष उदय ने तथा संचालन शिविर प्रमुख रणजीत मंडल ने की.समापन सत्र के मुख्य अतिथि राष्ट्र सेवा दल के राष्ट्रीय संगठक शाहिद कमाल थे. पांच दिनों का रिपोर्ट रखते रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस शिविर में 15 से 25 आयु वर्ग के कुल 78 लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें 46 लड़की और 32 लड़के थे.
दृष्टि निर्माण सत्र में विज्ञानोभिमुखता , लैंगिक न्याय , संविधान ,पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन , सांस्कृतिक विविधता ,लोकतंत्र और समाजवाद पर चर्चा हुई . दृष्टि निर्माण में उदय ,शाहिद कमाल , कारु ,रणजीत मंडल , डॉ योगेंद्र ,मनोज मीता ,रामशरण , राहुल ,सार्थक भारत आदि प्रशिक्षक थे.समापन समारोह में राष्ट्र सेवा दल बिहार के अध्यक्ष उदय ने कहा कि राष्ट्र सेवा दल का पंच सूत्र लोकतंत्र , समाजवाद , धर्मनिरपेक्षता , विज्ञानोभिमुखता एवं राष्ट्रवाद आजादी आंदोलन की उपज है.
आजादी आंदोलन के मूल्यों और नायकों पर हमले हो रहे हैं . मुख्य अतिथि शाहिद कमाल ने कहा कि कट्टरतावाद आज दुनियां की सबसे बड़ी समस्या है .धर्मों के नाम पर लड़ाई लगाई जा रही है ताकि कॉरपोरेट की सेवा की जा सके.मौके पर अनुपम आशीष , मधुर मिलन नायक , श्याम नन्दन सिंह , गोपाल सिंह ,कमल शर्मा , संजय , नीरज ,दिलीप शर्मा ,श्याम कुमार सक्सेना ,विकास कुमार आदि मौजूद थे.