जिलाधिकारी ने कहा – विश्व रक्तदान दिवस पर 300 यूनिट ब्लड संग्रह करने का है टारगेट
जिलाधिकारी के अलावे कई पदाधिकारियों एवं कई सामाजिक संस्थानों के लोगों ने किया रक्तदान
रिपोर्ट :-भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन सदर अस्पताल भागलपुर में किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने किया। उद्घाटन के पश्चात जिलाधिकारी ने आज के रक्तदान शिविर कार्यक्रम में अपना ब्लड डोनेट किए। ब्लड डोनेशन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पहले से ही चल रही थी।
ब्लड डोनेशन कैंप को लेकर समीक्षा भवन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी साथ ही साथ सदर अस्पताल भागलपुर के अधीक्षक ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई बैठक अपने कर्मियों के साथ भी किए थे। आज के रक्तदान कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसडीओ धनंजय कुमार, सीटी एसपी स्वर्ण प्रभात के अलावे कई संस्थान के लोग, बिहार पुलिस के जवान के साथ साथ आम लोगों ने भी रक्तदान शिविर के आयोजन में भाग लिया और रक्तदान किया।
जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर में अधिकारियों के साथ-साथ आम लोगों से हमलोगों ने अपील की थी रक्तदान करने को लेकर। बहुत खुशी की बात है कि सभी पदाधिकारियों एवं सामाजिक संस्थान के लोगों ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हम लोगों का जो सपना था 300 यूनिट ब्लड संग्रह करने का वह पूरा होता दिख रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी ने शहर के सभी लोगों को बधाई दिया।
आज के इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अलावे में सिविल सर्जन, एसडीओ, सीटी एसपी , नगर आयुक्त, सार्जेंट मेजर सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।