रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट मे वैशाख पुर्णिमा एंव कवीर जयंती को लेकर शिव भक्तों कि भीड उत्तरवाहिनी गंगा घाट मे सुबह से ही गंगा स्नान के लिए उमड पडी ।ऐसी मान्यता हैं कि वैशाख पुर्णिमा के दिन गंगा मे स्नान करने एंव शिवलिंग मे पुजा अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पुर्ण होते हैं।इसको लेकर खासकर शिवभक्त वैशाख पुर्णिमा के दिन सुबह से ही गंगा मे स्नान करने अजगैबीनाथ मंदिर के शिवलिंग मे पुजा अर्चना करने पहुचते।
सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे ,एक तरफ जहां एसडीआरएफ की टीम तैनात थी, वहीं दूसरी तरफ घाटों में बैरिकेडिंग भी की गई थी।वहीं जहान्वी गंगा घाट के अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अजगैबीनाथ धाम मे वैशाख पुर्णिमा के दिन हजारों भक्तों ने गंगा स्नान कर सैकड़ों शिव भक्तो ने मुंडन पुजन किये।साथ ही कवीर जयंती कि शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कवीर से सीख लेने कि बात कहते हुए हर्षोउल्लास के साथ कविर जयंती मनाई गई।इस दौरान जहान्वी गंगा घाट के कई सदस्य मौजुद थे।