


नारायणपुर : प्रखंड के इंदिरा मंच चौक के समीप भागलपुर से गनौल जाने वाले भरी गाड़ी में नवगछिया के तरफ जाने वाली टेम्पू ने जोरदार ठोकर मारा. जिसमें कि गनौल गाँव के तीस वर्षीय भूमि देवी व दो पुत्री सात वर्षीय आराध्या कमारी व दो वर्षीय झूना कुमारी ,राहुल कुमार व टेम्पू के ड्रायवर प्रवीण कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंचे बिहपुर पुलिस के एसआई रमेश कुमार ने सभी घायल को बिहपुर सीएचसी भेजा. वहीं गम्भीर रूप से घायल टेम्पू ड्राइवर प्रवीण कुमार को डाक्टर ने मायागंज भागलपुर रेफर किया.पुलिस ने दोनों टेम्पू को जब्त कर लिया.
