प्रखंड संसाधन केंद्र रंगरा चौक में दिव्यांग बच्चों की पहचान एवं दिव्यांगता की जांच एवं प्रमाणीकरण तथा यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 57 दिव्यांग बच्चों की पहचान की गई सभी बच्चों को सहायक उपकरण जैसे ट्राई साइकिल बैसाखी श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया जाएगा फिजियोथेरेपी एवं सर्जरी हेतु अलग से बच्चों की पहचान की गई.
मेडिकल बोर्ड के चिकित्सक डॉ गोपाल कुमार फिजियोथैरेपिस्ट एवं डॉक्टर चक्रधर कुमार नेत्र विशेषज्ञ के द्वारा स्थिति विज्ञान के 25 बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया मानसिक दिव्यांग एवं श्रवण बाधित बच्चों को सदर अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया वहां इन्हें मेडिकल बोर्ड के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
शिविर में सक्रिय सहयोग शिक्षा विभाग के बीआरपी आरटी रवीश कुमार सिंह अरविंद कुमार राय धनंजय कुमार ऋषिकेश कुमार संतोष कुमार मनीष कुमार सुमन कुमार रंजीत कुमार झा रूबी कुमारी मोहम्मद मोहम्मद वाजिद का रहा. बीआरपी मुकेश मंडल ने कहा की समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को भी सामान्य बच्चों की ही तरह शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं. प्रमाण पत्र मिलने के बाद तीन बच्चों को एस्कॉर्ट अलाउंस एवं छात्रवृत्ति भी मिलेगी.