करीब 5घंटे ट्रेन के सामने किया नारेबाजी
विधायक व सांसद को बुलाने पर अड़े
एसडीओ व एसडीपीओ के समझाने के बाद माने
बिहपुर रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील
भीषण गर्मी में ट्रेन के यात्री बेहाल नजर आये
बिहपुर – गुरुवार को सेना भर्ती में हो लगातार देरी एवं सेना बहाली में अग्निपथ योजना लेकर छात्रों का गुस्सा फूटा. वही सैकड़ों की सांख्य में छात्रों ने हाथ में तिरंगा लेकर बिहपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच नारेबाजी करने लगे।इस दौरान छात्रों ने हाटे बाजारे एक्सप्रेस और गुवाहाटी -बीकानेर एक्सप्रेस को रोक दिया और पटरी पर बैठ कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.इस दौरान छात्र काफी उग्र दिख रहे थे।उधर ट्रेन में भीषण गर्मी के कारण यात्री बेहाल नजर आये और पानी केइधर -उधर घूमते नजर आये.
वही विरोध प्रदर्शन कर रहे अभिनव ,अभिषेक,प्रिंस ,प्रीतम ,छोटू ,अभिजीत ,अमित सक्सेना ,सूरज,गौरव ,अभिनाश ,नीरज समेत युवा अध्यक्ष अमित ,सचिव दीपक और सूरज ,सोनू ,आशीष ने बताया पुरानी सेना भर्ती का परीक्षा जल्द लिया जाय ,अग्निपथ योजना की जगह पुरानी बहाली प्रक्रिया अपनाई जाय।छात्रों ने कहा एमपी,विधायक को पांच साल तो हमें चार साल क्यों।उसके बाद हमलोग तो सड़क पर आ जाऐंगे। अग्निवीर को तीस हजार -चालीस हजार मिलेगा और उसकी तैनाती रेगिस्तान ,पहाड़ और समुद्र किया जाएगा.
वही छात्रों कीहंगामे की सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर कैलाश मीणा ,रेल थानाध्यक्ष अजय कुमार ने काफी समझाने का प्रयास किया पर छात्र नही माने।छात्र क्षेत्रीय विधायक और सांसद को बुलाने पर अड़े रहे. उसके बाद नवगछिया एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल,एसडीपीओ दिलीप कुमार ,इंस्पेक्टर विनय कुमार समेत बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ,झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ,खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ,कदवा ओपी प्रभारी आदि पहुंचे और छात्रों को समझाया तब जाकर छात्र माने और करीब 5 घंटे के बाद छात्र रेल ट्रेक से हटे और ट्रेन का परिचालन शुरू हो पाया.