


नवगछिया – नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो लोगों के घायल हो जाने की सूचना है. घायलों में प्रोफेसर कॉलोनी निवासी संतोष कुमार और उसकी पत्नी रूबी देवी है. दोनो को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है, जहां देर रात संतोष का इलाज किया जा रहा था. संतोष ने बताया कि जमीन को लेकर हुए विवाद में उसके पड़ोसियों ने चेन लगे ताले से प्रहार कर उसका सिर फोड़ दिया. मामला नवगछिया पुलिस के संज्ञान में है.
