नवगछिया – सेना भर्ती की उम्र सीमा मे दो साल की छूट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दिया है.
बिहपुर विधायक ई.शैलेन्द्र ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल जी और बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी जी के घरों पर तथा विधायक विनय बिहारी की गाड़ी पर हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने सासाराम, लखीसराय सहित कई भाजपा कार्यालयों में तोड़फोड़ करने की घटनाओं को दु:खद बताया. श्री शैलेन्द्र ने कहा कि छात्रों की भीड़ में घुस कर जो असामाजिक तत्व तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाई किये जाने की.
आवश्यकता है. श्री शैलेन्द्र ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया कि सरकार ने सेना भर्ती की उम्र सीमा में दो साल की छूट देने की संवेदनशीलता दिखाई. उन्होंने कहा कि उम्र सीमा बढ़ाने से बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थियों को भी सेना भर्ती में शामिल होने का मौका मिलेगा, जिनकी उम्र सीमा कोरोना काल के कारण समाप्त हो गई थी. शैलेन्द्र ने युवाओं से अपील की कि वे शांति बनाये रखें, किसी के बहकावे में आकर रेलवे जैसी राष्ट्रीय सम्पत्ति को नुकसान न पहुँचाएँ और सेना भर्ती प्रक्रिया में शामिल हों.