नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शुक्रवार को नवगछिया स्टेशन पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और रेलवे आरपीएफ के पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक विचार विमर्श किया. नवगछिया एसपी ने पत्रकारों से कहा है कि प्रत्येक रेलवे स्टेशन, चौक चौराहे पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
नारायणपुर और खरीक में भी प्रदर्शन कर रहे युवओं को समझा बुझा कर आंदोलन समाप्त करवाया गया. एसपी ने कहा कि लोकतंत्र में सबको विरोध करने का अधिकार है. सभी छात्रों से अपील है कि वे तोड़ फोड़ न रकें. युवा शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात को सरकार तक पहुंचा सकते हैं.
लेकिन जो भी संपत्ति को क्षति पहुंचा रहे हैं वह उनकी संपत्ति है. एसपी ने कहा कि जमाना सोसल मीडिया है. वीडियोग्राफी की जा रही है. अगर किसी को कानून हाथ में लेते देखा गया तो निश्चित रूप से कार्यवाई की जायेगी. इसलिए छात्रों और अभिभावकों से अपील है कि वे कानून हाथ में न लें. शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें पुलिस उनके साथ है.