आज के बन्द के दौरान संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा तथा आम जन के जान माल की सुरक्षा एवम विधि व्यवस्था की दृष्टि से व्यापक तैयारी की गई है।
जिला को बाहर से 500 सुरक्षा कर्मी प्राप्त हो चुके हैं।
इसके अतिरिक्त जिला बल को भी एकत्रित कर लिया गया है।
सबको दंगा रोधी उपकरणों से लैस कर दिया गया है।
सभी संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल एवम कैमरा की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने या किसी व्यक्ति या संगठन के जान माल को नुकसान पहुंचाने के किसी भी प्रयास से कड़ाई से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। कल की घटनाओं में सम्मिलित दंगा फैलाने वालों को भी चिन्हित कर लिया गया है, तथा इनके विरुद्ध कारवाई की जा रही है। कल सुबह से ही सभी बल फील्ड में तैनात रहेंगे।
सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। भड़काऊ सामग्री के प्रचार करने वालों के विरुद्ध fir दर्ज कर करवाई के आदेश दिए गए हैं।
कल विधि व्यवस्था बिगाड़ने की सम्भावना वाले लोगों को चिन्हित कर बीती रात ही निरोधात्मक गिरफ्तारी करने के आदेश दिए गए हैं।