नवगछिया – नवगछिया रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास एक मालगाड़ी के इंजन में खराबी हो जाने के बाद पश्चिम केबिन का फाटक एक घाटे तक बंद रहा. इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. सैकड़ों लोग मालगाड़ी के जाने के बाद शहर से निकलने और शहर में प्रवेश करने का इंतजार करते देखे गए.
फाटक बंद होने के करीब एक घंटे बाद तकनीकी टीम द्वारा इंजन में आयी खराबी को ठीक करने के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया, जब जा कर फाटक पर आवागमन पूर्ववत हो पाया.
इस दौरान जाम में इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल और राजेन्द्र यादव भी एक घंटे तक फंसे रहे. दोनों ने मामले की सूचना रेल अधिकारियों को भी दी है. दोनों नेताओं ने कहा कि नवगछिया शहर में प्रवेश और निकास करने के लिये दोनों रास्ता पूर्वी और पश्चिम केबिन हो कर जाता है. दोनों जगहों पर ओवर ब्रीज की आवश्यकता है लेकिन सरकारों द्वारा नवगछिया के साथ सौतेला बर्ताव किया जा रहा है.