


मौट्रीन का लिक्विड पीने से बालक का हालत खराब हो गया। बालक नवगछिया निवासी देंवेद्र रजक के पुत्र अमरजीत कुमार तीन वर्षीय हैं। परिजनों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। बालक की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया। बताया गया कि बालक घर में ही मौट्रीन का लिक्विड पी लिया।
