रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,आगामी 1 जुलाई को होने वाले जदयू के प्रदेश के चिकित्सा प्रकोष्ठ के बैठक में पूरे बिहार से ग्रामीण चिकित्सक बापू सभागार पटना में इकट्ठा होकर अपनी बातें मुख्यमंत्री के साथ सीधे कर सकेंगे। उसी को लेकर आज भागलपुर में प्रखंड अध्यक्ष व प्रभारी के साथ चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ अजय कुमार एवं ग्रामीण चिकित्सा समन्वय सेवा समिति के जिलाध्यक्ष तुलसी कुमार मंडल की अध्यक्षता में आज एक बैठक की गई।
बताते चलें कि आगामी 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे पर होने वाले कार्यक्रम बापू सभागार पटना में आयोजित की गई है, उसमें पूरे बिहार से ग्रामीण चिकित्सक वहां इकट्ठा होकर बिहार के मुख्यमंत्री से अपनी कई बातों को रखेंगे ।उम्मीद है ग्रामीण चिकित्सकों के लिए भी मुख्यमंत्री कुछ अच्छा सोचेंगे जिससे ग्रामीण चिकित्सक अपने अपने क्षेत्र में तन मन से काम कर सकेंगे कार्यक्रम में जदयू के चिकित्सा प्रकोष्ठ भागलपुर के जिलाध्यक्ष डॉ अजय कुमार, ग्रामीण चिकित्सा समन्वय सेवा समिति के जिला अध्यक्ष तुलसी कुमार मंडल के अलावे सभी प्रखंड अध्यक्ष व प्रभारी मौजूद थे।