5
(1)

रिपोर्ट :-निभाष मोदी /भागलपुर

भागलपुर, एनटीपीसी कहलगांव में निगम सामाजिक दायित्व के तहत आयोजित 4 सप्ताह तक चल रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान 2022 का समापन समारोह अंग भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रस्तुतियों के बीच संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि अरविंद सिन्हा परियोजना प्रमुख कहलगांव ने सभी महाप्रबंधक गण, सृष्टि समाज के सदस्या एवं उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

एनटीपीसी ने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एनटीपीसी कहलगांव में 23 मई से 19 जून 2022 तक भागलपुर एवं गोड्डा जिले की सरकारी विद्यालयों की 120 बालिकाओं हेतु आयोजित किया गया ।जिसमें 1 माह तक चलने वाले आवासीय कार्यक्रम में छात्राओं के लिए प्रारंभिक शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, योग, क्रीडा एवं आत्मरक्षा से संबंधित कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण बच्चों ने अपने हुनर को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।

इस दौरान बालिका सशक्तिकरण के दौरान 4 सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। समापन कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा बालिका सशक्तिकरण अभियान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य की प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर नीरज कुमार महाप्रबंधक, बंदोपाध्याय महाप्रबंधक, एसके शाह महाप्रबंधक, एमपी शहर महाप्रबंधक, पीके महापात्र महाप्रबंधक( मानव संसाधन ),बी राजेंद्र कुमार महाप्रबंधक, राजेश गुप्ता महाप्रबंधक , सृष्टि समाज की सदस्या तथा सभी यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: