


नारायणपुर : प्रखंड के नारायणपुर सबग्रीड में शनिवार के संध्या पाँच बजे से बिजली बाधित है .जेई विकाश कुमार ने बताया कि आँधी तूफान के कारण नवगछिया से नारायणपुर तक जगह जगह बिजली के तार पर पेड़ गिरने के कारण बिजली बाधित हुआ है जेई ने बताया कि रविवार दोपहर दो बजे तक बिजली आने की सम्भावना है.उधर कुशहा निवासी ग्रामीण प्रीतम कुमार ने बताया कि शनिवार शाम से लेकर रविवार शाम सात बजे तक बिजली अभी तक नहीं आया .ग्रामीण का शिकायत है का जेई विकास कुमार किसी का फोन रिसीव नहीं करते हैं.
